गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि उसे कहते हैं जब कोई कंपनी अपना उधार चुकाने से बचने के लिए बंद हो जाती है। इसके बाद उन्हीं व्यापारिक गतिविधियों को करते रहने के लिए एक नई कंपनी खोली जाती है, जिस पर किसी तरह का कोई उधार नहीं होता। जब ऐसा होता है तोः
- कर्मचारी अपनी तनख्वाह, सुपरएनुएशन और हकों से वंचित हो जाते हैं
- अन्य व्यवसाय प्रतिद्वंदात्मक हानि की स्थिति में पहुँच जाते हैं
- सपल्यारों और उपठेकेदारों (सबकॉन्ट्रेक्टर्स) को उनके बकाया पैसे नहीं मिलते
- समाज, उस राजस्व से वंचित रह जाता है जिससे सामाजिक सेवाओं को योगदान मिल सकता था।
हम गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि को रोकने के लिए, फीनिक्स टास्कफोर्स के माध्यम से अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
निम्नलिखित के बारे में पता करें:
- किन चीजों पर ध्यान दें और खुद को कैसे सुरक्षित रखें
- अगर आपके व्यवसाय को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है
- संदिग्ध फीनिक्स गतिविधि की रिपोर्ट करें
किन चीजों पर ध्यान दें और खुद को कैसे सुरक्षित रखें
आप चाहे किसी अन्य व्यवसाय के साथ व्यापार करने वाले एक व्यवसाय, ठेकेदार, या कोई कर्मचारी हों, कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो ये दर्शाते हैं कि कोई व्यवसाय गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि में लिप्त हो सकता है।
अगर आप कोई व्यवसाय चलाते हैं
आप जिस कंपनी के साथ काम करते हैं वह गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि में लिप्त है या नहीं, इसके लिए निम्नलिखित में से किसी भी संकेत पर ध्यान दें:
- उसके कोट्स (भाव) बाजार मूल्यों से कम हैं
- कंपनी के निदेशक पहले किसी दिवालिया घोषित की गई कंपनी से संबद्ध रह चुके हैं
- भुगतानों के लिए किसी नई कंपनी से आग्रह करने को कहा जाए
- कंपनी के निदेशकों को या कंपनी का नाम बदल दिया जाए, जबकि उसके मैनेजर और कर्मचारी वही रहें।
आप किसी अन्य व्यवसाय के साथ काम करें उससे पहले
आप किसी अन्य व्यक्ति के व्यवसाय के साथ काम करें उससे पहले, निम्नलिखित के द्वारा उनकी अच्छी तरह से जाँच पड़ताल करें
- ABN LookupExternal Link (अंग्रेज़ी में) पर इस बात की पुष्टि करें कि वह व्यवसाय पंजीकृत है और उसका Australian business number (ABN) वैध है
- ASIC Connect registers (अंग्रेज़ी में) में खोज करें ताकि यह पता लग सके कि वह एक पंजीकृत कंपनी है और दिवालियेपन या बाहरी प्रबंधन में नहीं है
- रैफरैंसेज़ के लिये पूछें
- उनकी क्रेडिट (वित्तीय साख की) जाँच-पड़ताल करें
- उस कंपनी के या उसके निदेशकों के बारे में मीडिया में कोई नकारात्मक रिपोर्टें तो नहीं है यह पता लगाने के लिए ऑनलाइन खोज करें
- पूर्व भुगतानों, डिलीवरी के समय ही भुगतान, किश्तों में भुगतान के लिए कहें, या सुनिश्चित करें कि डिपोज़िट में बड़ी रकम लें।
अगर आप कोई कर्मचारी या ठेकेदार हैं
अगर आप किसी कंपनी के लिए काम करते हैं, तो वह गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि में लिप्त है या नहीं, इसके लिए निम्नलिखित में से किसी भी संकेत पर ध्यान दें:
- आपको पे स्लिप नहीं मिली
- आपकी कंपनी का ABN और नाम बदल गया है, किंतु फोन नंबर और पता वही है
- आपके सूपर या अन्य हकों (एन्टाइटलमेंट्स) का भुगतान नहीं किया जा रहा है
- आपकी तन्ख्वाह देर से मिलती है, जितनी मिलनी चाहिए उससे कम मिलती है, या न्यूनतम वेतन दर से कम है
- आपकी पे स्लिप में नियोक्ता का नाम, उस नाम से अलग है जिसके लिए आप सोचते हैं कि आप काम करते हैं।
खुद को किसी संभावित फीनिक्स गतिविधि से सुरक्षित रखने के लिए, आप:
- यह पता लगाने के लिए अपने सूपरएनुएशन फंड को फोन कर सकते हैं कि आपके सूपर के पेसे दिए जा रहे हैं या नहीं
- अगर आपके नियोक्ता द्वारा Single Touch Payroll के माध्यम से सूचित किया जाता है - myGov में लॉगइन करके ATO Online Services में जाकर इस बारे में रिअल टाइम में पता लगा सकते हैं
- अपने नियोक्ता के नाम और अन्य विवरणों में परिवर्तन के बारे में जानने के लिए अपनी पे स्लिप देख सकते हैं
- किसी प्रकार की नकारात्मक समीक्षाओं या मीडिया रिपोर्ट्स का पता लगाने के लिए ऑनलाइन खोज कर सकते हैं
अगर आपको अपना वेतन अनियमित रुप से मिल रहा है तो आप पूछ सकते हैं - ऐसा क्यों हो रहा है। सलाह लेने के लिए आप Fair Work OmbudsmanExternal Link से भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी देखें:
- आपके सुपरएनुएशन की आधारभूत बातें (हिंदी में)
- Fair Work OmbudsmanExternal Link (हिंदी में)
वीज़ाधारकों के लिए
यदि आप 457 या Temporary Skills Shortage visa पर ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे हैं तो, आपको उसी व्यवसाय के लिये काम करना ज़रुरी है जिसने आपका वीज़ा स्पॉन्सर किया था। यदि आप एक ऐसे व्यवसाय के लिये काम कर रहे हैं जिसने आपका वीज़ा स्पॉन्सर नहीं किया था तो, हो सकता है आपको कर्मचारी हकदारियों के भुगतान नहीं मिल रहे हों अथवा आपको अवार्ड दर से कम दर पर तन्ख़्वाह मिल रही हो।
आप खुद को संभावित फीनिक्स नियोक्ताओं से बचा सकें उसमें सहायता के लिए साधन उपलब्ध हैं।
यह भी देखें:
- वीज़ाधारक तथा माइग्रेंट्सExternal Link (अंग्रेज़ी में, साथ में अनुवाद उपलब्ध है) - Fair Work Ombdusman वेबसाइट
अगर आपके व्यवसाय को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है
अगर आप किसी व्यवसाय के निदेश्क हैं और आपका व्यवसाय कठिनाईयों का सामना कर रहा है, तो एक सलाहकार द्वारा सलाह के बारे में बताने के लिए आपसे संपर्क किया जा सकता है। हालांकि अधिकाँश सलाहकार सही काम करते हैं, लेकिन ऐसे सलाहकारों से सतर्क रहें जो इस तरह के काम करने की सलाह देते हैं जो गैर-कानूनी हो सकते हैं। इस प्रकार की सलाहों में शामिल है, लोगों से गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि में लिप्त होने के लिए कहना। अगर आप उनकी सलाह के अनुसार काम करते हैं, तो आप अपनेआप को ख़तरे में डालते हैं। आपके ऊपर ज़ुर्माना लगाया जा सकता है, आपको दण्डनीय अपराध का दोषी ठहराया जा सकता है या आपको जेल की सज़ा भी हो सकती है।
उन सलाहकारों से सावधान रहें जो:
- किसी संबंधित वैधानिक प्राधिकरण में पंजीकृत या किसी संव्यवसायिक एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं
- आपको पूर्व-दिवालियापन सलाह देने का दावा करे और आपको एक अनुचित या गैर-कानूनी गतिविधि करने के लिए प्रोत्साहित करे।
- आपके लेनदार द्वारा न्यायालय में आपके विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ करने के बाद आपसे संपर्क करे
- आपको यह सलाह दे कि आप अपनी संपत्तियों को, बिना कोई पैसे लिए किसी तीसरे पक्ष को हस्तांतरित कर दें
- आपको यह सलाह दे कि आप उधार चुकाने या अन्य ज़िम्मेदारियों का भुगतान करने से बचने के लिए अपने व्यवसाय का पुनर्गठन कर लें
- आपके उधार या ज़िम्मेदारियों के प्रतिशत के आधार पर शुल्क लेने की बात कहे
- आपसे कहे कि वे एक ऐसे लिक्विडेटर को जानते हैं जो आपके निजी हितों और संपत्तियों को बचा लेगा
- आपको एक ऐसे मूल्यांकनकर्ता के बारे में बताए जो किसी भी संपत्ति का मूल्य कम आंक सकता है
- आपसे कहे कि आप प्राधिकारियों को गलत सूचना दें
- आपको यह सुझाव दे कि, आप संबंधित रिकॉर्ड्स को रोक लें या नष्ट कर दें ताकि वे दस्तावेज लिक्विडेटर या दिवालियापन ट्रस्टी को नहीं मिल सके
- आपको सुझाव दे कि, वे लिक्विडेटर या ट्रस्टी से आपके प्रतिनिधि के रुप में बात कर लेंगे।
किसी पंजीकृत संव्यवसायिक से सलाह लें
अगर आपका व्यवसाय कठिनाईयों का सामना कर रहा है, तो तुरंत कदम उठाना और किसी पंजीकृत संव्यवसायिक से सलाह लेना महत्वपूर्ण है
अगर आप अपनी कंपनी बंद करना चाहते हैं या अपने व्यवसाय का पुनर्गठन करना चाहते हैं, तो एक पंजीकृत लिक्विडेटर या पंजीकृत ट्रस्टी आपकी सहायता कर सकता है।
यह भी देखें:
- अपने व्यवसाय को बदलना, बेचना या बंद करना (अंग्रेज़ी में)
- COVID-19 नियामक जानकारीExternal Link (अंग्रेज़ी में) - ASIC वेबसाइट
- दिवालियापन के बारे में निदेशकों के लिए संदर्शिकाExternal Link (अंग्रेज़ी में) - ASIC वेबसाइट
- दिवालियापन के बारे में कपटी सलाहकारो से सावधान रहेंExternal Link (अंग्रेज़ी में) - Australian Financial Security Authority वेबसाइट
Phoenix गतिविधि का संदेह होने पर रिपोर्ट करें
हम गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया की अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर करते हैं। गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि में शामिल लोगों को, जेल, ज़ुर्माने और व्यक्तिगत संपत्ति ज़ब्त हो जाने सहित कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।
यदि आपके पास किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी है जो आपको लगता है कि गैर-कानूनी फीनिक्स गतिविधि में शामिल हो सकता है तो आप ए टी ओ को गोपनीय रुप से इसकी सूचना दे सकते हैं। आप:
- हमें 1800 060 062 पर फोन कर सकते हैं।
- अगर आप हमसे अंग्रेज़ी के अलावा किसी अन्य भाषा में बात करना चाहते हैं, तो अनुवाद तथा दुभाषिया सेवा को 13 14 50 पर फ़ोन करें।
- ऑनलाइन, टिप-ऑफ (अग्रिम सूचना) फॉर्म भरें - ato.gov.au/tipoff पर जाएं (अंग्रेज़ी में)।
आप Fair Work Ombudsman से भी संपर्क कर सकते हैं, उसके लिये fairwork.gov.auExternal Link पर जायें अथवा 13 13 94 पर फोन करें।
हम प्राप्त हुई सभी सूचनाओं को गंभीरता से लेते हैं। निजता कानूनों के कारण, आपके द्वारा दी गई सूचना के बारे में किसी अपडेट या परिणाम के बारे में आपको नहीं बता सकते।
यह भी देखें:
- अग्रिम सूचना देना (अंग्रेज़ी] में)